International Womens Day : President Ram Nath Kovind ने 16 Women को किया सम्मानित |वनइंडिया हिंदी

2020-03-08 2

Today International Women's Day is being celebrated all over the world. In India, this day is being celebrated with full enthusiasm. On Sunday, at a function in Rashtrapati Bhavan, 'Nari Shakti Puraskar' was awarded. President of India Ramnath Kovind honored 16 women for contributions in different fields for the 2019 Nari Shakti Puraskar.

दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. भारत में इस दिवस को पूरे जोश से मनाया जा रहा है.. रविवार को राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में 'नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 2019 के नारी शक्ति पुरस्कार के लिए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान के लिए 16 महिलाओं को सम्मानित किया..

#RamNathKovind #InternationalWomensDay #oneindiahindi